Breaking News:

Fuel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG हुई महंगी, तेल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात

Fuel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG हुई महंगी, तेल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात

Fuel Prices Today: दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है. जबकि, पेट्रोल और डीजल की की कीमतें लगातार स्थिर हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 8 अक्टूबर को भी पेट्रोल औ डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
CNG-PNG Price Hike: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) फिर महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए हैं, जबकि PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नए रेट आज (शनिवार),  8 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी महंगी हुई है.
नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो पहले 75.61 रुपये थी. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबादनई दरें लागू होने के साथ ही सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो 78.17 रुपये थी. जबकि दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक देश भर के सभी शहरों में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) लगातार स्थिर हैं.
मुंबई में हाल ही में बढ़े थे दाम
इससे पहले बीते सप्ताह ही मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG महंगी हुई थी. मुंबई में सिटी गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दाम (CNG Price) 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए थे. जबकि पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी (PNG Price) की कीमतों (PNG Price) में चार  रुपये प्रति यूनिट का इजाफा हुआ था. मुंबई में CNG का रिटेल प्राइस 86 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति किलो है.
पेट्रोल-डीजल के भाव आज भी स्थिर
भारतीय ऑयल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज (शनिवार), 8 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में  पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.  
तेल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि अपनी जनता को ऊर्जा ऊर्जा उपलब्ध कराना भारत सरकार का नैतिक कर्तव्य है. उसे जहां से तेल मिलेगा वह खरीदना जारी रखेगी. पुरी ने ये भी कहा कि किसी भी देश ने भारत को रूस से तेल खरीदने से मना नहीं किया है.  
गौरतलब है कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल का आयात अप्रैल से अभी तक 50गुना से ज्यादा बढ़ गया है. भारत फिलहाल कुल कच्चा तेल आयात का 10 फीसदी हिस्सा  से मंगवा रहा है. यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से महज 0.2 फीसदी आयात करता था.

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M