Breaking News:

Delhi MCD Election Result 2022 Live: चौंका रही AAP, देखें बीजेपी और कांग्रेस का भी स्कोर :

Delhi MCD Election Result 2022 Live: चौंका रही AAP, देखें बीजेपी और कांग्रेस का भी स्कोर :

MCD Election Result Live Updates: एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. ससे पहले 2017 में बीजेपी ने 270 सीटों में से बीजेपी को 183, कांग्रेस को 36 और आप को 41 सीटें मिली थीं. 

 Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस इस फाइट से बाहर नजर आ रही है. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए राजधानी में कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था.

ये मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन में बनाए गए हैं.

1349 उम्मीदवार मैदान में :

मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. इस बार MCD चुनावों में 250 वॉर्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. लेकिन  एग्जिट पोल से साफ संकेत मिले कि ये जंग सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है.

 केजरीवाल ने जीत से पहले दिल्लीवासियों को दी बधाई :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एग्जिट पोल में एमलीजी चुनावों में आम आदमी पार्टी को क्लीन स्वीप के बाद दिल्लीवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं. मैं भी इन एग्जिट पोल को फॉलो कर रहा था. ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के लिए यह अच्छे नतीजे हैं. लेकिन हम अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करेंगे.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 250 वॉर्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ. यह 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले तीन फीसदी कम दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 फीसदी, 2012 में 53.39 फीसदी और 2007 में 43.24 फीसदी मतदान हुआ था.

बता दें कि एमसीडी चुनाव की 32 काउंटिंग सेंटर्स पर होने वाली मतगणना को 'secdelhi.in' पर देखा जा सकता है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी.

 आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें से करीब आधे मतदाताओं ने ही इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चुनाव में 95,458 वोटर ऐसे रहे, जो पहली बार वोट डालने के योग्य हुए. दिल्ली नगर निगम देश के सबसे बड़े निकायों में से एक है. दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव हुआ है. 

 

एग्जिट पोल में आप की जीत :

वैसे तो इन चुनावों को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को  149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M