Breaking News:

Petrol Diesel Prices : क्रूड की बढ़ती कीमतों के बीच सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज का ताजा रेट :

 Petrol Diesel Prices : क्रूड की बढ़ती कीमतों के बीच सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज का ताजा रेट :

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है. इसका असर घरेलू बाजार में जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड में लगातार दूसरे दिन बढ़त दिखी है और इसका भाव बढ़कर 94 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब पहुंच गया है.

  • ब्रेंट क्रूड पिछले 24 घंटे में दो डॉलर बढ़कर 93.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
  • डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी दो डॉलर बढ़कर 87.73 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.
  • हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

नई दिल्‍ली : ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. मंगलवार सुबह जारी रेट में देश के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दिल्‍ली, मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन यूपी और बिहार में इसके भाव बदल गए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में पेट्रोल 11 पैसे सस्‍ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर हो गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता होकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे घटकर 89.45 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा पटना में पेट्रोल का रेट 35 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे लुढ़ककर 94.04 रुपये लीटर हो गया है.
अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान काफी बदलाव आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 24 घंटे में करीब दो डॉलर बढ़कर 93.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी दो डॉलर बढ़कर 87.73 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.




  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M