Breaking News:

300 KG वजन, 30 सिगरेट और 4 लीटर कोल्ड ड्रिंक! इस शख्स की थी हैरान कर देने वाली डाइट :

300 KG वजन, 30 सिगरेट और 4 लीटर कोल्ड ड्रिंक! इस शख्स की थी हैरान कर देने वाली डाइट :

Fattest man in uk: ब्रिटेन के सबसे वजनी शख्स का नाम जेसन होल्टन (Jason Holton) है जिनकी उम्र 32 साल है. बताया जाता है कि इनका वजन लगभग 320 किलो था था लेकिन उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है और अब वह 298 किलो के हैं.कुछ समय पहले अपने गलत खाने की आदत से एक व्यक्ति का वजन लगभग 320 किलो हो गया था. इसका वजन इतना अधिक बढ़ गया था कि उसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए खिड़की तोड़कर क्रेन मशीन से हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा था. उसने इंटरव्यू के दौरान द सन से अपने खाने की आदत के बारे में बात की थी.
ब्रिटेन के रहने वाले और यूके के सबसे भारी व्यक्ति का नाम जेसन होल्टन (Jason Holton) है जिनकी उम्र 32 साल है. बताया जाता है कि उनका वजन लगभग 320 किलो था लेकिन उन्होंने कुछ वजन कम कर लिया है. अब वह लगभग 298-200 किलो के हैं. ब्रिटेन के सबसे वजनी व्यक्ति जेसन के बारे में बताया जाता है कि कुछ समय पहले वह मरते-मरते बचे थे. बताया जाता है कि एक समय उनको मेडिकल इमरजेंसी के लिए तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत हुई. लेकिन उनका वजन इतना अधिक था कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए 30 फायरमैन और इंजीनियर्स की टीम ने क्रेन की सहायता से 7 घंटे में हॉस्पिटल पहुंचाया था.


सिगरेट-कोल्ड्रिंक छोड़ा तो घटा वजन
The sun के मुताबिक, अभी जेसन का वजन लगभग 298 किलो है. जेसन को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की लत लग गई थी. वह जब चाहते ऑनलाइन फूड मंगा लेते थे. इस आदत से ही उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ था और उनका अधिकतम वजन 320 किलो तक पहुंच चुका था.
जेसन ने एक दिन रात में 3-4 लीटर सॉफ्टड्रिंक पी ली थी, जिस कारण वह सांस नहीं ले पा रहे थे और उन्हें घुटन महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की इमरजेंसी मेडिकल सेवा को कॉल किया और वे लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंच गए.
जेसन को घर से बाहर निकालने में करीब 7 घंटे लगे क्योंकि जेसन अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाते थे. उन्हें एंबूलेंस की छत पर बेड के साथ लेटाया गया.
इसके बाद उसे खून को पतला करने की दवाई दी गई और किडनी को डैमेज होने से बचाने के लिए शरीर में मशीन से पानी डाला गया. अक्टूबर 2020 में जेसन को वापस से हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा जहां पर उनके कमर और पैरों में लिम्फेडेमा का इलाज किया गया. लिम्फेडेमा ऐसे स्थिति होती है जिसके कारण पैरों में लिक्विड जमने लगता है.
जून के बाद 2 महीने उन्हें हॉस्पिटल में रखा गया और अगस्त में जेसन को एक खास घर में रखा गया जिसकी कीमत करीब 3.62 करोड़ थी. उसमें 2.72 लाख का स्पेशल टॉयलेट और एक स्पेशल कस्टम बेड भी था, जिसे इमरजेंसी में आसानी से हटाया जा सकता था. अब जेसन का वजन 298 किलो के आसपास है.


पहले लेते थे ऐसी डाइट
जेसन पहले लगभग 5-6 लोगों के बराबर खाना खाया करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वह हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले करीब 10 हजार कैलोरी ले रहे थे. वह नाश्ते में कबाब और चिप्स (2500 कैलोरी),  पॉप टार्ट्स (200 कैलोरी प्रत्येक) लेते थे.लंच में तीन बड़े चिकन नूडल्स (2500 कैलोरी), झींगा क्रेकर्स (400 कैलोरी) और झींगा टोस्ट (300 कैलोरी) लेते थे. रात के खाने में दो पनीर सैंडविच (1000 कैलोरी), क्रिस्प के तीन पैकेट (550 कैलोरी), लगभग 1.5 लीटर संतरे का रस (800 कैलोरी) और सॉफ्टड्रिंक की पांच केन (700 कैलोरी) लेते थे. इसके अलावा दिन में कम से कम 30 सिगरेट पिया करते थे.  4 जून को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से एक दिन पहले 30 सिगरेट से अधिक की छूट दी। उन्होंने दो महीने अस्पताल में बिताए और अगस्त की शुरुआत से ही नर्सिंग होम में हैं।


मात्र डेढ़ लीटर लिक्विड लेते हैं जेसन
जेसन जब हॉस्पिटल में थे तो उन्हें डॉक्टर्स ने नई डाइट देनी शुरू की थी. इंटरव्यू के दौरान जेसन ने बताया था, "मैं 24 घंटे में मात्र डेढ़ लीटर लिक्विड ही  पी सकता हूं. मुझे कोई भी ऐसी चीज खाने नहीं दी जा रही है जिसमें पानी हो. मुझे बहुत प्यास लगती है. अगर मुझे कुछ पीने नहीं दिया गया तो मैं पुलिस को कॉल करूंगा कि डिहाड्रेट होने के बाद भी मुझे कुछ पीने नहीं दिया जा रहा है. मैं बिस्तर से उठ नहीं सकता और न ही कहीं जा सकता हूं. मैं अपने आपको बीमार महसूस कर रहा हूं. मैं पहले दिन में 3-4 लीटर कोल्ड्रिंक पी सकता था लेकिन अब मुझे सिर्फ 100-100 मिली करके लिक्विड पीने दिया जा रहा है." जेसन ने आगे बताया, "मैंने महीनों पहले स्मोकिंग करना छोड़ दिया है. मैं दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खा रहा हूं. दिन भर लेटा रहता हूं. मुझे नहीं लगता  कभी व्हील चेयर पर भी बैठ पाऊंगा. हालांकि सभी मुझसे कहते हैं कि मुझे ऐसा नहीं सोचना चाहिए. लेकिन मुझे अपने भविष्य की चिंता होने लगी है."

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M