रेणुकास्वामी हत्याकांड: 12 सितंबर तक बढ़ी एक्टर दर्शन और पवित्रा की न्यायिक हिरासत
बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल की सजा काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा सहित 17 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 12 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. सभी आरोपियों को विभिन्न जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 24वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.
बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल की सजा काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा सहित 17 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 12 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. सभी आरोपियों को विभिन्न जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 24वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही थी.
कर्नाटक पुलिस ने पिछले सप्ताह इस मामले में 3991 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी. इसमें कहा गया है कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के कपड़ों और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की जूती पर खून के धब्बे पाए गए थे. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान सहित करीब 230 सूबतों को दर्ज करने वाली चार्जशीट पेश की है. इस हत्याकांड में दर्शन और पवित्रा जेल की सजा काट रहे हैं.
कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में पुलिस ने दर्शन सहित 17 आरोपियों के कपड़ों पर खून के धब्बों की फोरेंसिक रिपोर्ट सहित 200 से अधिक परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का हवाला दिया था. इसमें क्राइम सीन से ली गई एक तस्वीर भी शामिल है, जिसमें रेणुकास्वामी को बचने के लिए विनती करते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि पवित्रा ने खुद जूती से उनकी पिटाई की थी.