Kushinagar wedding Tragedy : शादी के जश्न में कुआं बन गया काल, एक साथ उठेंगी 13 अर्थियां...

Kushinagar wedding Tragedy : शादी के जश्न में कुआं बन गया काल, एक साथ उठेंगी 13 अर्थियां...

कुशीनगर में एक शादी समारोह के दौरान हुए हादसे में कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई. 10 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ.

कुशीनगर में शादी की एक रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ. हादसे में 10 से ज्यादा महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. खबरों के मुताबिक, महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म के लिए वहां पहुंची थीं.

इसी दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा होने से कुएं का स्लैब टूट गया. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और पीएम फंड से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है. फिलहाल नौरंगिया टोला गांव में मातम का माहौल है और एक साथ 13 अर्थी उठने की तैयारी की जा रही है.

- हादसे में सात नाबालिग समेत 13 की मौत

इस हादसे में कुल 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हुई है, जिसमें सात नाबालिग हैं.

- कब हुआ हादसा

परमेश्वर कुशवाहा ने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा कि लड़के के शादी के दिन इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी. नौरंगिया टोला गांव में शादी का जश्न का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया. बुधवार को हल्दी की रस्म शाम करीब 7.30 चल रही थी. महिलाएं गांव के एक कुएं के पास इकट्ठा थीं. कुछ महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठी थी.

करीब 8.30 अचानक कुएं का स्लैब भरभरा कर गिर गया और महिलाएं कुएं में गिर गईं. तुरंत हंगामा शुरू हो गया और पूरा गांव बचाव में जुट गया. रेस्क्यू में पूरा गांव रस्सी और सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. इसके अलावा सेप्टिक टैंक से लगभग 9 टैंकर पानी बाहर निकाला गया. उसके बाद लाशें निकलनी शुरू हुई.

नौरंगिया स्कूल टोला के इस गांव में अकेले मरने वालों की संख्या 12 है, जबकि एक महिला कसया की है, जिनकी मौत हुई है. कुल13 मौत हुई हैं. पूरे गांव में मातम का माहौल है. एक साथ गांव से 12 अर्थियां उठ रही हैं. हर तरफ चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही है. मौके पर प्रशासन के आला अफसर भी मौजूद हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिलाएं मटकोर में व्यस्त थी तो पुरुष खाना बनाने की तैयारी में लगे थे. इसी बीच कुएं में महिलाओं के गिरने की खबर से हर कोई उस तरफ दौड़ पड़ा. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. इसी बीच कुछ नौजवान लड़के रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और महिलाओं व बच्चियों को निकालना शुरू कर दिया. 

लोग वहां पर चीख रहे थे. परिजन अपनों को खोजने में लगे थे. परिवार की सदस्यों का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि स्लैब टूट जाएगा. हालांकि जब लोग उस पर चढ़ रहे थे तो मना भी किया जा रहा था कि टूट जाएगा. लेकिन लोग डांस देखने के लिए आगे कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. 

- फिलहाल रोकी गई शादी, बारात लेकर केवल जा सकता है दुल्हा

जिनके घर में शादी की रस्म है, उनका कहना है कि फिलहाल आज शादी का समय था और हमने शादी रोक दी है, अगर लोगों की राय होगी तो शादी के लिए केवल लड़का को भेजकर रस्म करा दी जाएगी. यह बात दुल्हे के पिता परमेश्वर कुशवाहा ने कही, जिनके यहां आज शादी होनी है.













  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M