उत्तराखंड की सिसायत को लेकर पिछले 3 दिनों से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे 4 महीने (115 दिन) ही CM रह पाए। लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में वे कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे। जब विवाद बढ़ा तो उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। पढ़िए 4 महीने में तीरथ के 5 विवादित बयान...
13 मार्च: तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में एक वर्कशॉप में महिलाओं के रिप्ड जींस पहनने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, 'आजकल महिलाएं भी फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं?'
तीरथ के इस बयान पर बॉलीवुड और सिसायी हस्तियों ने आपत्ति जताई। बवाल इतना बढ़ गया कि तीन दिन बाद ही तीरथ को माफी मांगते हुए सफाई देनी पड़ी कि उनका ये बयान संस्कारों को लेकर था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है, तो वह पहने। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं।