यह अडानी समूह की 7वीं कंपनी है, जो शेयर मार्केट में उतरी है. अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट एंड सेज, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है.
- Adani Wilmar Upper Circuit
शेयर बाजार (Share Market) में इसी सप्ताह उतरी अडानी समूह (Adani Group) की 7वीं कंपनी सिर्फ गौतम अडानी (Gautam Adani) को ही मालामाल नहीं बना रही, आम इन्वेस्टर भी इससे खूब कमाई कर रहे हैं. महज 3 दिन में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्टॉक 58 फीसदी ऊपर जा चुका है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया.
- 3 दिन में 58 फीसदी चढ़ा स्टॉक
आज बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद अडानी विल्मर का स्टॉक बीएसई (BSE) पर 19.99 फीसदी उछलकर 381.80 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई (NSE) पर यह स्टॉक 19.99 फीसदी की छलांग लगाकर 386.25 रुपये पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक का नया ऑल टाइम हाई (All Time High) है. मंगलवार को बाजार में उतरने के बाद से इस शेयर ने लगातार ऊपर की चढ़ाई की है.
- इतना कमा चुके कंपनी के इन्वेस्टर
इस स्टॉक की रैली (Adani Wilmar Rally) का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जिन लोगों ने इसमें 15 हजार रुपये लगाए, महज 3 दिन में उन्हें अपने इस इन्वेस्टमेंट से करीब 10 हजार रुपये की कमाई हो चुकी है. कंपनी के आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड (Adani Wilmar IPO Price Band) तय किया गया था. इसके एक लॉट में 65 शेयर थे. इसका मतलब हुआ कि एक लॉट खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स को 14,950 रुपये लगाने पड़े. अभी यह 386 रुपये के पार जा चुका है, यानी एक लॉट 25 हजार रुपये से ज्यादा का हो चुका है. इस तरह हर लॉट पर इन्वेस्टर्स 10 हजार रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं.
- कल भी लगा था अपर सर्किट
कंपनी के आईपीओ को 17 गुना सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि ओपन मार्केट में कंपनी की शुरुआत बढ़िया नहीं रही थी. मंगलवार को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. इसके बाद इन्वेस्टर्स को पेटीएम (Paytm IPO) का हाल याद आने लगा था. हालांकि अडानी की इस कंपनी ने तमाम आशंकाओं को पहले ही दिन दूर कर दिया और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. इसके बाद दूसरे दिन इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. बुधवार को यह स्टॉक बीएसई 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर और एनएसई पर 20 फीसदी की छलांग लगाकर 321.90 रुपये पर बंद हुआ.
- इतनी बढ़ गई गौतम अडानी की दौलत
इस स्टॉक की तेजी से गौतम अडानी को भी फायदा हो रहा है. बीते एक दिन में उनकी दौलत 1.5 बिलियन डॉलर बढ़ी है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट (Forbe's Real Time Billionaire List) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अडानी की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी 1.68 फीसदी बढ़कर 90.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इस तरह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ अडानी का फासला और कम हो गया है. मुकेश अंबानी का नेटवर्थ पिछले 24 घंटे में 834 मिलियन डॉलर बढ़कर 91.1 बिलियन डॉलर पर पहुंचा है.