Bank Strike Dec 2021: सरकारी बैंकों (PSB) के नौ लाख से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. इससे बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) पर असर हो रहा है और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले दिन के हड़ताल से करीब 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज के प्रभावित होने का अनुमान है.
बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण (Bank Privatization) के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बैंककर्मियों की हड़ताल (Bank Strike) जारी है. देश भर के सभी सरकारी बैंकों (PSB) के नौ लाख से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. इससे बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) पर असर हो रहा है और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले दिन के हड़ताल से करीब 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज के प्रभावित होने का अनुमान है.
सरकारी बैंकों की इन सेवाओं पर हो रहा है असर
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने दावा किया कि पहले दिन के हड़ताल से 20.4 लाख चेक का क्लियरेंस अटक गया. इससे 18,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुए. सरकारी बैंककर्मियों की इस हड़ताल के चलते गुरुवार को जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन अप्रूवल जैसे काम प्रभावित हुए.