संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मंगलवार की सुबह बोर्ड ने इसका आदेश जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी किया था। इसमें 10वीं की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था। इसके मुताबिक, कक्षा 10वीं के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, बोर्ड उनके लिए स्पेशल इवैल्युवेशन सिस्टम से रिजल्ट जारी करने वाला था। अब बोर्ड ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी है।
लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा मरीज मिले
लगातार तीसरे दिन सोमवार को 2.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। हालांकि, अच्छी बात ये है कि रविवार के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए। रविवार को 1.75 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए थे। पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 234 लोग ठीक भी हुए। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 1.43 लाख लोग रिकवर हुए थे।
उधर, दुख की बात ये है कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार हो गया। अब तक 1 लाख 80 हजार 550 लोग जान गंवा चुके हैं। हर दिन हो रहीं मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अमेरिका है। ब्राजील में अभी हर दिन करीब 1,500 लोगों की मौत हो रही हैं, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 400-600 के बीच रह रहा है। भारत में सोमवार को 1,757 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
78.37% नए मरीज देश के 10 राज्यों से मिले
सोमवार को 78.37% यानी 2.01 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान देश के 10 राज्यों में हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,924 संक्रमित पाए गए। उत्तर प्रदेश में 28,211, दिल्ली में 23,686, कर्नाटक में 15,785, केरल में 13,644, छत्तीसगढ़ में 13,834, मध्यप्रदेश में 12,897, तमिलनाडु में 10,941, राजस्थान में 11,967, गुजरात में 11,403 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।