ईमेल भेजने और फाइल अटैचमेंट में आ रही दिक्कत
भारत में गूगल और जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है,गुरुवार सुबह से ही यूजर्स को जीमेल से ईमेल करने और फाइल अटैचमेंट में दिक्कत आ रही है।
इसके अलावा भी जीमेल से जुड़ी कई सेवाओं में परेशानी आ रही है,गूगल ड्राइव को लेकर भी लोग सोशल मीडिया शिकायत कर रहे हैं,इसके अलावा यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में कुछ तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है।
कंपनी ने खुद कंफर्म किया है कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है,बताया जा रहा है कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है।भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है,फिलहाल कंपनी इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है।
गूगल की कुल 6 सर्विस में शिकायतें आई हैं। जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी कुछ तकनीकी परेशानियां आ रही हैं। समस्याएं डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी आ रही है। हालांकि ईमेल ओपन होने या लॉगइन होने में ज्यादातर यूजर्स को कोई समस्या नहीं हो रही है। लॉगइन के बाद ईमेल भेजने में एरर मैसेज मिल रहा है।
ट्विटर पर फिलहाल जीमेल डाउन ट्रेंड कर रहा है। जीमेल की ये समस्या भारत में 11 बजे के करीब शुरू हुई और धीरे-धीरे लोगों ने सोशल मीडिया और डाउन डिटेक्टर पर इसे रिपोर्ट करना शुरू किया। जीमेल या ड्राइव पर कोई फाइल अटैच करने पर यह बार-बार जंप हो रही है और दोबारा अटैच होने लगती है। पिछले महीने भी जीमेल में समस्या आई थी। कई यूजर्स ने लॉगिन नहीं कर पाने की शिकायत की थी।