भारत में 10 में से 7 लोग करते हैं ये गलती, जानिए- सीट बेल्ट का एयरबैग से क्या है कनेक्शन?

भारत में 10 में से 7 लोग करते हैं ये गलती, जानिए- सीट बेल्ट का एयरबैग से क्या है कनेक्शन?

रविवार को टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. जांच में पता चला कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. उनके साथ कार की आगे की सीटों पर बैठे चालक समेत दोनों लोगों ने सीट बेल्ट लगाई थी.
    
भारत में 10 में से 7 यात्री वाहन की पिछली सीट पर सवारी करते समय कभी भी सीट बेल्ट (Seat Belt) नहीं पहनते हैं. लोकलसर्किल के एक सर्वे में इस बात की जानकारी सामने आई है. सर्वे में 10,000 से अधिक लोगों से सीट बेल्ट पहनने को लेकर सवाल पूछे गए. इनमें से 26 फीसदी लोगों ने कहा कि पिछली सीट पर बैठकर सफर करते वक्त वो हमेशा सीट बेल्ट पहनते हैं. वहीं, 4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कभी भी पिछली सीटों पर बैठकर यात्रा नहीं करते हैं. सर्वे में शामिल 70 फीसदी लोगों ने माना कि वे सफर के दौरान पिछली सीट पर कभी भी सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं.   

साइरस मिस्त्री ने नहीं पहनी थी सीट बेल्ट

रविवार को टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की कार एक्सीडेंट में हुई मौत की जांच में भी पता चला कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. उनके साथ कार की आगे सीटों पर बैठे चालक समेत दोनों लोगों सीट बेल्ट लगाई थी. इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है. वहीं, साइरस मिस्त्री के पीछे की सीट पर बैठे जहांगीर पंडोल की जान चली गई.

बेसिक सेफ्टी फीचर है सीट बेल्ट 

सीट बेल्ट कार सेप्टी के बेसिक फीचर्स में से एक है. कई देशों में ड्राइवर और सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना जरूरी है. इसके लिए काननू बनाए गए हैं.  एयरबैग का डिजाइन बकल्ड पैसेंजेर की सेफ्टी के लिए किया गया है. मतलब एयरबैग सीट बेल्ट लगाने वालों की ही सुरक्षा करता है. डिजाइन ही किया गया है. वो बिना सीट बेल्ट पहने लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं करता है. 

क्यों बांधना जरूरी है सीट बेल्ट?
सीटबेल्ट और एयरबैग एक साथ काम करते हैं. भारत में ज्यादातर कारें ट्विन एयरबैग और सभी सीट पर सीटबेल्ट के साथ आती हैं. सीटबेल्ट और एयरबैग एक्सीडेंट के दौरान जान बचाने के लिए मिलकर काम करते हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी एयरबैग काम करते हैं लेकिन कार में जहां भी एयरबैग्स होते हैं वहां SRS लिखा होता है. इसका मतलब होता है Supplementary Restraining System. आसान शब्दों में इसका अर्थ यह है कि कार में ये इकलौता जान बचाने वाला उपकरण नहीं है. इसलिए आपको सीट बेल्ट भी बांधना जरूरी है.

कैसे काम करता है सीट बेल्ट और एयरबैग ?
एयरबैग कई सेंसर से कंट्रोल होता है. जैसे इम्पैक्ट सेंसर, प्रेशर सेंसर, ब्रेक प्रेशर सेंसर. एक छोटे बच्चे का वजन एयरबैग को अपने करने वाले प्रेशर सेंसर को एक्टिवेट नहीं कर सकता है. ऐसे तो सीट बेल्ट और एयरबैग के बीच कोई इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन नहीं है. लेकिन एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग आपकी छाती, चेहरे और सिर की सुरक्षा करता है. वहीं, सीट बेल्ट आपको जोरदार झटके बावजूद आपके शरीर को सीट पर स्थिर रखने में मदद करता है. ये हादसे की स्थिति में शरीर के गति को रोकता है और आप कार से बाहर नहीं गिरते हैं. ऐसे में आपके सामने खुल एयरबैग आपके सिर और चेहरे को सुरक्षित करता है.

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M