भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात दे दी है और इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का पहाड़-सा लक्ष्य दिया था, जिसे पार करने में न्यूजीलैंड की टीम नाकाम रही और दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की एक ना चली और उसने घुटने टेक दिए. रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. दूसरी पारी में अश्विन को चार विकेट मिले और जयंत यादव को भी चार विकेट मिले. खास बात ये रही कि जयंत यादव के चारों विकेट मुंबई टेस्ट के चौथे दिन आए, जो मैच का आखिरी दिन साबित हुआ. कानपुर टेस्ट तो न्यूजीलैंड ने ड्रॉ करवा लिया था, लेकिन मुंबई में वो ऐसा नहीं करवा सकी और भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा होगा और अब नजर अफ्रीका में इतिहास रचने की होगी.
मुंबई टेस्ट का स्कोर बोर्ड
भारत: 325 रन, 276/7 (D)
न्यूजीलैंड: 62 रन, 167 रन