भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 36.4 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका की पारी के दौरान 2 बार पतंग मैदान पर गिरी। इसकी वजह से कुछ मिनटों के लिए मैच रोकना पड़ा। अंपायर ने खुद पतंग उठाकर मैदान से बाहर की।
वहीं, रविवार को 23 साल के हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की। उन्होंने डेब्यू वनडे की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया। छठे ओवर में शॉ के आउट होने के बाद वे क्रीज पर आए और आते ही धनंजय डिसिल्वा की बॉल पर लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया। ईशान ने बर्थडे ट्रीट देते हुए 42 बॉल पर 59 रन की पारी खेली।