Labh Panchami 2020: दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने को जो पूजा की जाती है, वह पूजा लाभ पंचमी या लाभ पंचम पर्व तक चलती है. ये पर्व मां लक्ष्मी को दिवाली जितना ही प्रिय है. इस दिन मां लक्ष्मी के पूजन से जीवन की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
लाभ पंचमी तिथि
हर वर्ष कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को लाभ पंचमी या लाभ पंचम मनाया जाता है. इसे सौभाग्य पंचमी भी कहा जाता है. इस साल ये पर्व 19 नवंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा.
महत्व
लाभ पंचमी को सौभाग्य वर्धन करने वाला दिन माना गया है. इसे ज्ञान पंचमी के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है.
लाभ पंचमी शुभ मुहूर्त
तिथि- 19 नवंबर 2020, गुरुवार
पूजा मुहूर्त/समय – सुबह 6:51 से 10:21 बजे तक
कुल समय – 3 घंटे 30 मिनट
पूजन व व्रत विधि
प्रात:काल स्नान करें. भगवान सूर्य को जल दें. भगवान गणेश और मां लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं के सामने बैठें. पूजन करें. गणपति जी को चंदन, सिंदूर, अक्षत, फूल, दूर्वा आदि अर्पित करें. मां लक्ष्मी को गुलाब अर्पित करें. लाल वस्त्र, इत्र, फल आदि अर्पित करें.