गोण्डा- किसान मजदूर सेना द्वारा जारी संगठन विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत आज गोण्डा जिले के मुझेहना ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। सुबह लगभग 11 बजे संगठन के मुखिया व देवीपाटन मण्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम पूरा किया गया। किसान मजदूर सेना मुजेहना खंड कार्यालय का उद्घाटन एवं खंड स्तरीय बैठक कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमे किमसे के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे उर्फ जेपीभैया द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय माधवगंज, धानेपुर में खोला गया है।
मुझेहना खण्ड अध्यक्ष संदीपन मिश्रा ने बताया कि संगठन का ब्लॉक स्तरीय कार्यालय खुलने से किसानों, मजदूरों, शोषित वर्ग के लोगों व आमजनों को सामाजिक न्याय व विधिक सेवा निशुल्क मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हम किसानों, श्रमिकों व आमजनों की सेवा कार्य को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। बैठक में किसान मजदूर सेना मुजेहना खंड के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई एवं पदभार दिया गया।
देवीपाटन मण्डल संयोजक शुक्ला प्रसाद शुक्ला, मंडल मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार शुक्ला, रमाकांत दूबे, दिनेश, मुकेश, चेतराम, श्यामू, लव वर्मा, कार्यक्रम में संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व स्वयंसेवक मौजूद रहे।
विनय कुमार शुक्ला मुझेहना खण्ड संयोजक, संदीपन मिश्रा मुजेहना खंड अध्यक्ष, फूलचंद वर्मा मुजेहना खंड महामंत्री, श्याम सुंदर द्विवेदी मुजेहना खंड प्रवक्ता, खेमराज मिश्रा मुजेहना खण्ड मीडिया प्रभारी, सी.पी. तिवारी खंड उपाध्यक्ष, राहुल तिवारी खंड प्रचारक, अमितजी खण्ड संगठनमंत्री, विनोद कुमार सिंह संगठनमंत्री, राजकुमार पाल खण्ड प्रचारक, रजनीकांत खण्ड प्रचारक, सुनील कुमार खण्ड उपाध्यक्ष, राम बहादुर मिश्रा संगठन उपाध्यक्ष बनाये गये।