Breaking News:

कई खूबियों के साथ भारत में लॉन्च Oppo Reno 7 और Reno 7 Pro 5G जानें कीमत और फीचर्स !!

कई खूबियों के साथ भारत में लॉन्च Oppo Reno 7 और Reno 7 Pro 5G  जानें कीमत और फीचर्स !!

Oppo Reno 7 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. Oppo Reno 7 सीरीज में Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इस इवेंट में Oppo Watch Free को भी रिलीज किया गया. 

- Oppo Reno7 5G और Reno7 Pro 5G कीमत और सेल डेल

Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है. इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी. Reno 7 Pro 5G की कीमत 39,999 रखी गई है. इसकी सेल 8 फरवरी से ही शुरू होगी. इन स्मार्टफोन्स ICICI Bank या IDFC First बैंक कार्ड से लेने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. 

इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन Oppo स्टोर्स से बेचा जाएगा. Oppo Watch की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है जबकि Enco M32 Neckband की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. 

- Oppo Reno7 5G और Reno 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

दोनों Oppo Reno7 5G और Reno 7 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन Startrails Blue और Starlight Black में पेश किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

ये फोन वर्चअल रैम ऑप्शन के साथ भी आते हैं. यूजर अपनी सुविधानुसार 3GB या 5GB या 7GB तक रैम बढ़ा सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 पर बेस्ड Oppo ColorOS 12 पर काम करते हैं. Oppo Reno 7 5G में MediaTek Dimensity 900 Integrated 5G प्रोसेसर दिया गया है. 

Reno 7 में 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका टच रिस्पांस रेट 180Hz है. ये केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसका फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है. इसके रियर पर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के अलावा 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल और एक 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया गया है. 

Oppo Reno7 Pro में Dimensity 1200 MAX प्रोसेसर का यूज किया गया है. ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें 6.5-इंच की AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. 

Reno 7 Pro का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें प्रीमियम Sony IMX709 सेंसर का यूज किया गया है. 












  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M