इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में सोमवार को तीन बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक 50-50 नतीजों वाला रहा है। यानी दोनों ने दो-दो मैच खेलते हुए एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की है। मजबूत बल्लेबाजी वाली इन टीमों की भिड़ंत का नतीजा इस बात से तय हो सकता है कि पावर प्ले में किसके कम विकेट गिरते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन राजस्थान Vs दिल्ली और चेन्नई Vs पंजाब मुकाबलों में हमने देखा कि अच्छी स्विंग और सीम मूवमेंट हासिल करने वाला गेंदबाज पावर प्ले में कहर ढा सकता है। पंजाब के खिलाफ CSK के राहुल चाहर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए थे।