इस महीने खत्म हो रही SBI, HDFC, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक की स्पेशल FD स्कीम, इनमें मिल रहा ज्यादा ब्याज

इस महीने खत्म हो रही SBI, HDFC, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक की स्पेशल FD स्कीम, इनमें मिल रहा ज्यादा ब्याज

SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल FD शुरू की थी। ये स्पेशल स्कीम 30 जून 2021 को खत्म हो रही हैं। इन स्कीम्स के तहत वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आम FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इसमें इस महीने निवेश कर सकते हैं।

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजंस केयर स्कीम
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए सीनियर सिटीजन केयर एफडी नाम से स्कीम शुरू की है। बैंक अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75% अधिक ब्याज देगा। 5 साल तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना में 0.50% ब्याज मिलेगा। फिलहाल HDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.50% ब्याज दे रहा है इस स्कीम के तहत निवेश करने पर अधिकतम 6.25% सालाना ब्याज मिलेगा। 

SBI भी भी दे रहा ज्यादा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते दिनों सीनियर सिटिजंस के लिए SBI वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को आम FD से मिलने वाले ब्याज से 0.80 % ज्यादा ब्याज मिलेगा। तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा। फिलहाल SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.40% ब्याज दे रहा है। 

ICICI बैंक की गोल्डेन इयर्स एफडी स्कीम
ICICI बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्डेन इयर्स एफडी नाम से एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में निवेश करने पर साधारण FD की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा। फिलहाल ICICI बैंक 5 से अधिक और 10 साल तक की अवधि की FD पर सबसे ज्यादा 5.50% ब्याज मिल रहा है। यानी अब वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत अधिकतम 6.30% ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 2 करोड़ रुपए तक की जमा पर लागू होगी। यह स्कीम नई FD के साथ ही पुरानी FD को रीन्यू कराने पर भी लागू होगी। ICICI बैंक गोल्डेन इयर्स एफडी की है तो इस पर क्रेडिट कार्ड भी लिया जा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा 1% ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल पेशकश के तहत 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक अवधि वाली FD पर बैंक सीनियर सिटीजन को जून 2021 तक 1% ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर सिटीजन के लिए इस वक्त FD पर 3.30 से लेकर 6.25% तक का सालाना ब्याज लागू है।

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M