चार मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से पटकने के बाद अब भारत की निगाहें टी-20 सीरीज पर है। टेस्ट श्रृंखला में भले ही इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए हो, लेकिन फटाफट क्रिकेट में मुकाबला टक्कर का होगा। गेंद के रंग बदलने से इंग्लैंड की किस्मत भी बदल सकती है। कप्तान इयोन मॉर्गन के टीम में जुड़ने से खिलाड़ियों में जोश भी आया होगा। पांच मैच की टी-20 सीरीज 12 मार्च से अहमदाबाद में होनी है।
इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 है बीते कुछ साल से इस फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन कातिलाना रहा है, लेकिन जब भारत से टक्कर की बात होती है तो अंग्रेजों का प्रदर्शन दयनीय हो जाता है। दोनों टीम के बीच अबतक खेले 14 मैच में से सात मैच इंग्लैंड ने जीते तो इतने ही मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी। इस साल भारत में अक्तूबर में होने वाले वर्ल्ड टी-20 को लेकर भी यह सीरीज अहम होगी।
19 सितंबर 2007 को दोनों टीम के बीच पहला मैच टी-20 विश्व कप में हुआ था, जिसे युवराज सिंह ने छह गेंद में छक्का मारकर हमेशा के लिए अमर कर दिया। 2018 में भारत जब आयरलैंड-इंग्लैंड के दौरे में था, तब 8 जुलाई को आखिरी बार दोनों देशों की टीम की भिड़ंत हुई थी। हिंदुस्तानी सरजमीं पर भी दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर रही है। छह में से तीन-तीन मुकाबले दोनों टीम ने जीते हैं।