तीसरा टी-20 आज:राहुल की जगह रोहित की वापसी संभव

तीसरा टी-20 आज:राहुल की जगह रोहित की वापसी संभव

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। ओपनर लोकेश राहुल की जगह रोहित शर्मा को शामिल किया जा सकता है। तीसरे मैच में रोहित और ईशान ओपनिंग करते दिखेंगे। वहीं, इंग्लिश टीम दो स्पिनर्स आदिल राशिद और मोइन अली के साथ उतर सकती है।

दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं। टॉम करन की जगह बॉलर मार्क वुड को मौका मिल सकता है। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर सैम बिलिंग्स या स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली को शामिल किया जा सकता है।

राहुल ने 2 मैच में एक रन बनाया

ओपनर लोकेश राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह एक रन उन्होंने पहले मैच में बनाया था। दूसरे मुकाबले में वे खाता भी नहीं खोल सके। दोनों ही बार वे स्लिप में कैच आउट हुए। पहले मैच में उन्होंने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी, जो खाता नहीं खोल सके थे। दूसरे मैच में धवन की जगह ईशान किशन को मौका मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी लगाई थी।

मार्क वुड चोट से उबरे

इंग्लिश बॉलर मार्क वुड ने पहला टी-20 खेला था, जिसमें 20 रन देकर 1 विकेट लिया था। इंग्लैंड टीम यह मैच जीती थी। चोटिल होने के कारण वे दूसरा मैच नहीं खेल सके थे। कप्तान मोर्गन की मानें तो वे पूरी तरह फिट हो गए हैं। दूसरे टी-20 के बाद मोर्गन ने कहा था कि कोई बॉलर जो पहले मैच में 95 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से शानदार बॉलिंग करे और वह दूसरा मैच न खेले, तो आप उसे जरूर मिस करते हैं।

बेयरस्टो टेस्ट की लगातार 3 पारी में जीरो पर आउट हुए थे

वहीं, जॉनी बेयरस्टो का खराब फॉर्म जारी है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोनों मैच में 46 रन बनाए हैं। दूसरे मुकाबले में टीम को उनकी जरूरत थी, उस समय वे सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टी-20 सीरीज से पहले बेयरस्टो ने टीम इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद में दो टेस्ट खेले थे। इसमें वे लगातार 3 बार जीरो पर आउट हुए थे। एक पारी में वे सिर्फ 28 रन बना पाए थे।

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M