एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक कराकर कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) का फायदा उठा सकते हैं. भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन के ग्राहक पेटीएम की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे बुक कराना है सिलेंडर और कैसे लेना है कैशबैक ऑफर का फायदा.
लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर (Online Shopping) कर रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा चीजों की होम डिलिवरी (Home Delivery) करा रहे हैं. इस समय भारत में कोविड-19 दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अगर आपका रसोई गैस का सिलेंडर (LPG Cylinder) खत्म हो गया है और आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) से सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
पहली बार बुकिंग पर मिलेगा 500 रुपये तक का कैशबैक
पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने पर आपको 500 रुपये तक का कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा. हालांकि, ये कैशबैक पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही मिलेगा. अगर आप पहले भी पेटीएम से सिलेंडर बुक करा चुके हैं तो आपको कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा. बता दें कि पेटीएम ने घर बैठे एलपीजी सिलेंडर बुकिंग सुविधा के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड (IOC) के साथ करार किया है यानी इंडेन (Indane) के ग्राहक पेटीएम का इस्तेमाल कर सिलेंडर बुक करा सकते हैं. इसके अलावा भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं