रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आलम ये है कि रूसी सेना अब कीव को घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं ओडेसा में सुबह से गोलीबारी जारी है. उधर कीव में भी रूसी सैनिकों ने बमबारी की. उधर, अमेरिका ने रूस की घेराबंदी के लिए 12 हजार फौजी भेज दिए हैं. वहीं यूक्रेन के Lutsk में रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने राजधानी कीव पर कई विस्फोट किए हैं.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया.
रूस अब कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी में हमले तेज करता जा रहा है. बता दें कि रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की. इसके चलते एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खोले गए ह्यूमन कॉरिडोर से 4 शहरों से कुल 7,144 यूक्रेनियन को निकाला गया. उन्होंने कहा कि बीत 17 दिन से कीव पर रूस हमले कर रहा है.