All Squad for Asia Cup 2023: यहां देखें एशिया कप के लिए सभी घोषित टीमें... भारत और अफगानिस्तान का अब भी इंतजार

All Squad for Asia Cup 2023: यहां देखें एशिया कप के लिए सभी घोषित टीमें... भारत और अफगानिस्तान का अब भी इंतजार

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होगा. जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका ने अपनी टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया है. टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा.

All Squad for Asia Cup 2023:  एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका ने अपनी टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया है. मगर अब भी भारतीय टीम और अफगानिस्तानी स्क्वॉड का इंतजार है. बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा. एशिया कप के तहत फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. इसमें से 4 मैच पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.

ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

इस दिन हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रही है. दोनों प्लेयर चोट से ठीक होकर लौटे हैं और NCA में रिहैब कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को मीटिंग के बाद भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. दरअसल, एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में हो रहा है.

ऐसे में यह भी तय रहेगा कि जो टीमें इस टूर्नामेंट में उतरेंगी, लगभग वही (थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं) टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी उतर सकती हैं. ऐसे में सभी देश काफी ध्यान और रणनीतिपूर्वक ही टीमों का ऐलान कर रहे हैं. 

एशिया कप के लिए घोषित सभी टीमें

पाकिस्तान टीम:अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.

श्रीलंकाई टीम (खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

नेपाल की टीम:  रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर

9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)

12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो

14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो

15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M