क्रिसमस पर एक-दूसरे को बधाई के साथ तोहफे देने की परंपरा है. अगर इस क्रिसमस आप भी किसी दिल अजीज़ दोस्त को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ खास गिफ्ट भेंट कर सकते हैं. याद रहे कि जरूरत या पसंद के हिसाब से दिए गए तोहफे लोग पूरी जिंदगी नहीं भूलते.
खुशियां और प्यार बांटने का त्योहार क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोग इसे प्रभु यीशु का जन्मदिन के तौर पर सेलिब्रेट करते है. क्रिसमस पर एक-दूसरे को बधाई के साथ तोहफे देने का भी चलन है. अगर इस क्रिसमस आप भी किसी दिल अजीज़ दोस्त को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ खास गिफ्ट भेंट कर सकते हैं. याद रहे कि जरूरत या पसंद के हिसाब से दिए गए तोहफे लोग पूरी जिंदगी नहीं भूलते.
टेक गिफ्ट- अगर सामने वाला टेक्नोलॉजी में ज्यादा दिलचस्पी रखता है तो आप उसे कोई गैजेट भेंट कर सकते हैं. आप स्मार्टवॉच या डिजिटल रिस्टबैंड दे सकते हैं. इसके अलावा, वायरलेस ईयरफोन, ईयरबड, प्ले स्टेशन या फिर वीडियो गेम भी अच्छे विकल्प हैं.
ज्वैलरी- अगर आप किसी लड़की को गिफ्ट देना चाहते हैं तो ज्वैलरी से भला आखिर क्या हो सकता है. आप बाजार से कोई खूबसूरत आर्टिफिशियल ईयर रिंग्स, नेकलेस या ब्रेसलेट खरीदकर दे सकते हैं. इस मौके पर आप उन्हें कोई रिंग भी दे सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप सोने या चांदी की ज्वैलरी भी देख सकते हैं.
होम डेकॉर आइटम- पूरी दुनिया में क्रिसमस पर घर सजाने की परंपरा है. इसलिए आप घर सजाने का कोई सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप कोई खूबसूरत वॉल पेंटिंग, डिजाइनर कैंडल, फ्लोर या टेबल लैम्प भी दे सकते हैं. इसके अलावा किचन एंड डाइनिंग से जुड़े आइटम भी किसी को भेंट किए जा सकते हैं.
प्लांट- खुशी के मौकों पर पौधे गिफ्ट करने से बेहतर भला क्या हो सकता है. क्रिसमस पर आप दोस्तों को इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसी चीजें घर को ना सिर्फ खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि रिश्तों में मिठास भी बढ़ाती हैं. आप स्नेक प्लांट, पीस लिलि, फ्लेमिंगो, एलोवेरा या एरिका पाम जैसे प्लांट दे सकते हैं.
स्टेशनरी आइटम- अगर आपका दोस्त पढ़ने-लिखने का शौकीन है तो आप उसे कोई अच्छी किताब भेंट कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अच्छा और खूबसूरत पेन भी दे सकते हैं. अगर आप किसी बच्चे को गिफ्ट दे रहे हैं तो कॉमिक बुक, कलरिंग बुक या राइटिंग बोर्ड दे सकते हैं.
स्पोर्ट्स या जिम लवर- अगर आपका दोस्त किसी खेल में दिलचस्पी रखता है या फिटनेस फ्रीक है तो आपको उनकी पसंद अच्छे से पता होनी चाहिए. ऐसे लोगों को आप क्रिकेट बैट, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन किट, स्पोर्ट्स टी-शर्ट या स्पोर्ट्स शूज़ जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. अगर वो जिम जाने के शौकीन है तो आप फिजिकल वर्कआउट के लिए कोई इक्विपमेंट भी दे सकते हैं.