Breaking News:

CNG : PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपये बढ़ीं, 12 घंटे में दूसरी बार फूटा महंगाई 'बम'

CNG : PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपये बढ़ीं, 12 घंटे में दूसरी बार फूटा महंगाई 'बम'

CNG Price Hike: देशभर में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. गुरुवार को ढाई रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी के रेट्स बढ़ा दिए गए हैं. इससे पहले, दिल्ली में पीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई थी.

देश की जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सीएनजी की कीमतें ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपये हो गए हैं. 

पिछले कुछ दिनों से CNG की कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई थी. अब तक दो हफ्तों में सीएनजी पर 11.60 रुपये बढ़ चुके हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की ताजा कीमतें 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिक रही है.

इसके अलावा, गुरुग्राम में 79.94 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये प्रति किलो कीमत हो गई है. उधर, यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG के दाम 81.88 रुपये हो गए हैं.


उधर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमत 4.25 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी है. ये बढ़े हुए दाम 14 अप्रैल यानी गुरुवार रात से लागू हो गए हैं. दस दिन पहले ही पहले पीएनजी की कीमतों में ₹5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी. अब दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित), जबकि गाजियाबाद-नोएडा में गैस की प्रति एससीएम कीमत 45.96 रुपये होगी. उधर, मुंबई में भी मंगलवार को ही महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में घरेलू पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में 4.50 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की. 


उधर, पेट्रोल-डीजल की बात करें तो जनता को गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. आज भी तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, मुंबई में 120.51 रुपये में पेट्रोल व 104.77 रुपये प्रति लीटर की कीमत में डीजल की बिक्री हो रही है. वहीं, कोलकाता में 115.12 रुपये में पेट्रोल व 99.83 रुपये में डीजल मिल रहा है.





  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M