यूपी - उत्तराखंड चुनाव नतीजों पर ऐसा क्या बोले शिवराज कि खुश हो गई कांग्रेस?

यूपी - उत्तराखंड चुनाव नतीजों पर ऐसा क्या बोले शिवराज कि खुश हो गई कांग्रेस?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति की स्वीकारोक्ति बता रही है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सभाएं करने में व्यस्त हैं. भाजपा ने उन्हें उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवराज एक शख्स को यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति की स्वीकारोक्ति बता रहे हैं.

इस दौरान वह शख्स उनसे उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है. लेकिन थोड़ा मुकाबला है'. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है और दोनों चुनावी राज्यों में भाजपा की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है. 


- इधर, MP के मंत्री की फिसली जुबान, बोले- कांग्रेस की सरकार बनेगी

मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को जुबान फिसल गई और उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी. गोविंद सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सवाल किया गया. इस पर गोविंद सिंह ने कहा, 'राम मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से और सीएम योगी के विशेष प्रयास से बन रहा है. तो चाहे उत्तरांचल हो, चाहे गोवा हो, चाहे पंजाब हो या उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनेगी. हालांकि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो अपना बयान बदलते हुए उन्होंने कांग्रेस की जगह भाजपा कहा. बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक माना जाता है. एमपी के सागर की सुरखी सीट से विधायक गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.







  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M