भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए।
वहीं, इस दौरान कुल 971 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 36,21,246 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 7,81,975 सक्रिय मामले हैं और 27,74,802 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दूसरी तरफ, अब तक 64,469 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 30 अगस्त तक 4,23,07,914 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, इसमें 8,46,278 नमूनों की जांच कल ही की गई है।