Corona Omicron in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में अब नई पाबंदियां लगा दी गई हैं. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. संक्रमण दर भी बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गई है. इसी बीच दिल्ली में नई बंदिशें भी लगा दी गई हैं. हालांकि, दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगने की बात नकारी जा रही है. लेकिन संक्रमण दर अगर बढ़ती है तो लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के साथ बैठक की. इसके बाद कुछ फैसले लिए गए हैं. जिसमें रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है.
अब क्या नई बंदिशें लगाई गईं?
1. रेस्टोरेंट और बार पर ताला
- रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां लोग बैठकर खाना नहीं खा सकते. हालांकि. ऑनलाइन डिलिवरी चालू रहेगी. लोग रेस्टोरेंट और बार से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं. पहले रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत थी.
2. वीकली मार्केट पर भी सख्ती
- साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी फैसला लिया गया है. अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है. बाजार में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा. इससे पहले साप्ताहिक बाजारों पर कोई पाबंदी नहीं थी.