देश में ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना की तीसरी लहर बेलगाम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 2.47 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार की तुलना में ये आंकड़ा 27% ज्यादा है. ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 5,588 पहुंच गए हैं.
देश में कोरोना से हालात किस तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि डेली केस 10 दिन में ही 6 गुना बढ़ गए. 3 जनवरी को देश में 37,379 नए मामले सामने आए थे और 12 जनवरी को 2.47 लाख केस आए.
नए मामलों के अलावा एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है. 3 जनवरी से अब तक एक्टिव केस भी 6.5 गुना बढ़ गए हैं.
कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में ही देश में 481 मरीजों की मौत हो गई. यानी, हर घंटे 20 लोगों की जान गई. 10 दिन में देश में कोरोना से 2,966 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यानी हर दिन औसतन 296 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी. देश में अब तक कोरोना से 4.84 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है.
देश में अब फिर से वैसे ही हालात बनने लगे हैं जैसे दूसरी लहर में बने थे. कोरोना का कहर मई के स्तर पर पहुंच गया है. आखिरी बार 26 मई को 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. उस दिन 2.08 लाख नए मामले सामने आए थे. 26 मई के बाद 12 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं. दूसरी लहर का पीक 4.14 लाख था. आज जो नए मामले सामने आए हैं, वो दूसरी लहर के पीक से 40 फीसदी कम है.