सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है. देश में अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देश में बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है. देश में अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है.
कोरोना की तीसरी लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 26,538 केस मिले हैं. महाराष्ट्र में मुंबई सबसे संकमित शहर है. ऐसे में मुंबई में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं. यहां पिछले 3 दिन में अलग अलग अस्पतालों में 260 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. यहां गुरुवार को सियोन हॉस्पिटल में 30 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.