देवा गुर्जर डॉन: हत्या से सनसनी, 2 लाख फॉलोअर्स-करता था हैरान करने वाले पोस्ट

देवा गुर्जर डॉन:  हत्या से सनसनी, 2 लाख फॉलोअर्स-करता था हैरान करने वाले पोस्ट

Deva Gurjar News: राजस्थान के कोटा का रहने वाला देवा गुर्जर डॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. उसके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह सोशल मीडिया पर अपनी दोनों पत्नियों के साथ करवाचौथ मनाने के वीडियो पोस्ट करता था.

देवा गुर्जर डॉन की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई है. सोमवार शाम को देवा गुर्जर की रावतभाटा में एक सैलून पर हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहने वाले देवा गुर्जर को डॉन वाली लाइफ स्टाइल पसंद थी. वह अपने पीछे दो बीवियां और 9 बच्चे छोड़ गया है. पहली बीवी से उसकी आठ लड़कियां और दूसरी बीवी से उसका एक लड़का है. 

देवा गुर्जर डॉन की पहली बीवी का नाम काली बाई है जब काली बाई को 8 लड़कियां हुईं तब देवा ने इंदिरा नाम की युवती से दूसरी शादी की और उससे उसे एक लड़का हुआ. देवा की दोनों बीवियां एक ही घर में एक साथ रहती थीं. वह दोनों को एक साथ शॉपिंग करवाता था. उसकी बीवियां भी एक साथ ही करवा चौथ सहित सभी त्यैहार मनाया करती थीं. जिनके वीडियो भी देवा गुर्जर डॉन सोशल मीडिया पर शेयर किया करता था.

देवा गुर्जर डॉन अपने इलाके का बहुत ही चर्चित शख्स था. वह जब भी अपने इलाके में निकलता था तो लोग उसे सलाम करते थे. देवा सोशल मीडिया में गजब का एक्टिव था. उसे खुद को देवा डॉन कहलाना पसंद था. उसने हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बना रखे थे. वह रील्स भी बनाया करता था. उसने इन सबके लिए एक कैमरामैन रखा था, जो उसके साथ रहता था. 

देवा गुर्जर डॉन के सोशल मीडिया पर लगभग दो लाख फॉलोअर्स हैं. देवा डॉन वाली लाइफस्टाइल, स्टंट, मारपीट और अपने जिम के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. वह अपनी दोनों पत्नियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला करता था जिसमें दोनों पत्नियों को गहने दिलाते हुए और दोनों पत्नी एक साथ करवा चौथ की पूजा करते हुई ऐसे कई वीडियो देवा गुर्जर डाला करता था. देवा गुर्जर ने सोशल मीडिया पर देवा फैन पेज भी बना रखा था.

देवा गुर्जर डॉन ने 8-10 गाड़ियां रावतभाटा के प्लांट में लगा रखी थीं. वहां से उसे अच्छी कमाई होती थी. बताया जा रहा है कि इसी कमाई में से कुछ दिन पहले भी उसके दोस्त बने युवकों ने ही उसके साथ धोखा किया. उन्होंने उससे 5 लाख रुपये की डिमांड रखी. इस कारण दोस्तों में अनबन हो गई और उस दोस्त ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर देवा गुर्जर डॉन का रावतभाटा के एक सैलून में मर्डर कर दिया. 

देवा गुर्जर डॉन की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे उसकी मौत की खबर फैली. हजारों की संख्या में लोग देवा गुर्जर के गांव बोराबास और कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए. बोराबास गांव में तो दो बसों पर आग भी लगा दी गई और रास्ता रोक कर विरोध जताया गया. कोटा में मोर्चरी के बाहर पत्थरबाजी की गई जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को वहां से खदेड़ा. इस भारी भीड़ को देखते हुए मंगलवार को दोनों जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. देवा गुर्जर की अंत्येष्टि में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.









  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M