इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। यह मैच लाल मिट्टी से बनी पिच पर हुआ था। लिहाजा, उम्मीद थी कि पिच से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी, लेकिन मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की तूफानी तेज गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी को घुटने के बल ला दिया। पावर-प्ले में भारत की पारी पावर विहीन लगी। इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तब भी पहले 6 ओवर में ही यह लगभग साफ हो गया कि मैच किस ओर जा रहा है।
टॉस और खराब शुरुआत सहित कुछ पांच ऐसे फैक्टर रहे जो इस मुकाबले में भारत की हार का सबब बने। चलिए जान लेते हैं इन सभी फैक्टर के बारे में। पांचवां फैक्टर सबसे पहले और पहला आखिर में...
5. लगातार तीसरी बार टॉस बना बॉस
टॉस के लिए सिक्का उछाला तो हाथ से जाता है लेकिन यह किस करवट गिरेगा किसी के हाथ नहीं होता। विराट कोहली ने सीरीज में दूसरी बार टॉस गंवाया और साथ ही भारतीय टीम ने दूसरी बार मैच गंवा दिया। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस और मैच गंवाया था। यानी इस सीरीज में टॉस ही बॉस साबित हो रहा है। पहले बल्लेबाजी के वक्त रन बनाना कठिन हो रहा है, लेकिन दूसरी पारी में ओस गिरने से बैटिंग आसान हो जाती है। इंग्लैंड की टीम ने इसका बखूबी फायदा उठाया।