बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को बीजेपी विधायक के बेटे की शादी में शामिल हुए थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे एक सवाल पूछ लिया. इस पर वह ऐसे भड़के कि कैमरे को हाथ मारा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि हम आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकते. आप चाहें तो मेरी बातों को रिकॉर्ड कर लीजिए. अखबार में बॉक्स बनाकर लिख दीजिएगा, हमें कोई दिक्कत नहीं है.
दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर रविवार को बीजेपी विधायक विजय मंडल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रसाद अररिया गए थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछ लिया. सवाल सुनते ही डिप्टी सीएम भड़क गए. दरअसल पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से सवाल पूछा था कि उन्होंने घोषणा की थी कि विद्यापति सर्किट से शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी को जोड़ा जाएगा.
सवाल सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि हम आपके सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. यह इस तरह से आना बंद देंगे. यही सब धंधा आप लोग करते हैं. आप चाहें तो मेरी बात को रिकॉर्ड कर लीजिए, अखबार में लिख दीजिए, हमें कोई दिक्कत नहीं है.
इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक कैमरे पर भी हाथ मारा. जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना रविवार की है.