बाबा धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के बाद गुजरात में बाबा पहुंचने वाले हैं. मगर, उससे पहले सियासत शुरू हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नौटंकी करने वाले बाबा की बीजेपी मार्केंटिंग करती है. राजनीति में धर्म का इस्तेमान नहीं होना चाहिए.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस राज्य में दरबार लगाने पहुंचते हैं, वहां उनसे पहले विवाद पहुंच जाता है. बिहार के बाद गुजरात में बाबा पहुंचने वाले हैं और वहां भी उनके पहुंचने से पहले सियासत शुरू हो चुकी है. बाबा को नया चैलेंज कांग्रेस ने दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नौटंकी करने वाले बाबा की बीजेपी मार्केंटिंग करती है. राजनीति में धर्म का इस्तेमान नहीं होना चाहिए. वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि उसने बागेश्वर बाबा को नहीं बुलाया है. बताया जा रहा है कि राजकोट, सूरत और अहमदाबाद में धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार की तैयारी चल रही है.
शंकर सिंह वाघेला के इस बयान के बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के प्रवक्ता यज्ञेश दवे ने कहा कि शंकर सिंह वाघेला को किसी ने गलत जानकारी दी है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री का गुजरात का दौरा बीजेपी ने आयोजित नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने यह भी कहा कि भारत में धर्म के नाम पर बाबा ढोंग करते हैं.
हमारे देश में धर्म के नाम पर देशद्रोह करने वाले भूखे नहीं रहते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि बीजेपी फर्जी चमत्कार के नाम पर खेल कर रही है. वैज्ञानिक युग में ऐसी बातों की कोई गुंजाइश नहीं है.