स्पेसएक्स के सीईओ और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 49 वर्षीय एलन मस्क की नेट वर्थ अब 127.9 अरब डॉलर हो गई है। उनकी नेट वर्थ में 7.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी नेट वर्थ में यह इजाफा टेस्ला के शेयरों में बड़ा उछाल आने से हुआ है।
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के लिए यह साल कैसा भी गुजरा हो, एलन मस्क के लिए 2020 खासी दौलत लाया। उन्होंने अपनी संपत्ति में 100 अरब डॉलर तो केवल 2020 में ही जोड़े हैं। ब्लूमबर्ग की इंडेस्क से अनुसार जनवरी में एलन मस्क को 35वां सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया था। लेकिन साल समाप्त होते-होते वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।