इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच आज होगा। यह डे-नाइट वनडे दोपहर 1.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। भारतीय टीम उस हार का भी बदला लेना चाहेगी।
दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे की बात करें तो उसमें भी इंग्लैंड ही भारी रही है। इस दौरान उसने टीम इंडिया को 4 बार शिकस्त दी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 3 वनडे से जीती नहीं है। पिछली बार उसने इंग्लैंड को 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम वनडे में 8 विकेट से हराया था।
इंडिया ने पिछला वनडे जीता था, जबकि इंग्लैंड की टीम हारी थी
इंग्लैंड टीम ने पिछला वनडे 16 सितंबर 2020 को मैनचेस्टर में खेला था। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 3 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपने पिछले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था। यह मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला गया था।
रोहित के साथ धवन ओपनिंग करेंगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे। धवन ने वर्ल्ड कप के बाद (जून 2019) के बाद से 9 वनडे खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 328 रन बनाए हैं।
कोहली, अय्यर और पंत मिडिल ऑर्डर संभालेंगे
कप्तान कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। टी-20 सीरीज में खुद को साबित करने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है। पंत के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहेंगे। इनके बाद स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या क्रुणाल पंड्या में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
ICC वनडे बैट्समैन की रैंकिंग के टॉप-10 में 2 भारतीय हैं। इनमें विराट कोहली टॉप पर और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड का कोई बैट्समैन टॉप-10 में शामिल नहीं है।