श्रीलंका ने बुधवार रात को भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत से 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। आज होने वाले तीसरे मैच से सीरीज का फैसला होगा। दूसरे टी-20 में राहुल चाहर और वानिंदु हसारंगा के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। दरअसल हसारंगा ने 11 बॉल पर तेजी से 15 रन बना लिए थे।
इसके बाद 15वें ओवर में राहुल चाहर बॉलिंग के लिए आए। उन्होंने इस ओवर की आखिरी बॉल पर हसारंगा को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। विकेट लेने के बाद चाहर पंप अप हो गए और उनके चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था। हालांकि हसारंगा ने इसके जवाब में चाहर को जवाब तो नहीं दिया, बल्कि उन्होंने ताली बजाकर गेंद की सराहना की।
इससे पहले भुवनेश्वर ने अविष्का फर्नांडो को राहुल चाहर के हाथों कैच कराया। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे राहुल ने इस कैच को पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए। इस दौरान उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक कर फिर से डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर अंपायर भी हैरान रह गए।