पहले से कई अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों के CEO के तौर पर भारतीय काम कर रहे हैं. यहां पर आपको कुछ बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कमान भारतीयों के हाथ में हैं.
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने CEO पद छो़ड़ देने का ऐलान कर दिया है. अब Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल होंगे. यानी एक और भारतीय के हाथ में अमेरिकी टेक कंपनी की कमान आ गई है.
इससे पहले से कई अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों के CEO के तौर पर भारतीय काम कर रहे हैं. यहां पर आपको कुछ बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कमान भारतीयों के हाथ में हैं.
Google - Sundar Pichai
Microsoft - Satya Nadella
IBM - Arvind Krishna
Adobe - Shantanu Narayen
VMWare - Raghu Raghuraman