निवेशकों के लिए यह तिमाही निवेश के लिहाज काफी बेहतर हो सकता है। नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 10 से 15 कंपनियां IPO लॉन्च कर सकती हैं। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। इस दिन रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स 2,500 करोड़ रुपए के लिए IPO लॉन्च करेगी।
नए वित्त वर्ष का पहला IPO 7 अप्रैल को लॉन्च होगा
मैक्रोटेक डेवलपर्स को पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से भी जाना जाता था। इसमें निवेशक 7-9 अप्रैल के दौरान निवेश कर सकते हैं। 6 अप्रैल को कंपनी एंकर निवेशकों से फंड जुटाएगी। संभावना है कि केवल अप्रैल में ही 5-6 कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग लेकर आएंगीं। इनमें डोल्डा डेयरी, कृष्णा इंस्टीट्यूशन ऑफ मेडिकल साइंस (KIMS) हॉस्पिटल्स, इंडिया पेस्टिसाइड्स, सोना कॉमस्टार और आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी शामिल हैं।