पबजी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल गेम फोर्टनाइट को गूगल और एपल ने अपने-अपने एप स्टोर से हटा दिया है और यह पूरा पंगा कमाई को लेकर हुआ है। दरअसल अमेरिकी गेमिंग कंपनी इपिक गेम्स ने अपने एक्शन गेम फोर्टनाइट के लिए यूजर्स से डायरेक्ट पेमेंट लेना शुरू कर दिया था जिसके बाद गूगल और एपल ने इस गेम को अपने-अपने स्टोर से हटा दिया है।
मामला कुछ ऐसा है कि जब आप भी इन दोनों एप स्टोर से कोई गेम खरीदते हैं तो गूगल और एपल को उसका 30 फीसदी कमीशन मिलता है लेकिन फोर्टनाइट ने इन दोनों को बायपास करते हुए यूजर्स से सीधे तौर पर पेमेंट लेना शुरू कर दिया था। इसी वजह से गूगल और एपल ने एप को स्टोर से हटाया है, हालांकि इस गेम को अभी भी कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
एपिक गेम्स ने अपने ब्लॉग में कहा है कि उसने आईओएस और एंड्रॉयड के लिए पेमेंट प्लान पेश कर रही है और नए अपडेट में पेमेंट के लिए एक ही विकल्प दिया गया है जो कि एंड्रॉयड, आईओएस और मैक सभी पर लागू होता है। गूगल ने कहा है कि प्ले-स्टोर पर एप को लाने के लिए कंपनी से बातचीत चल रही है।
बता दें कि फोर्टनाइट को इसी साल अप्रैल में एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया था, जबकि आईओएस पर यह पहले से ही था। फोर्टनाइट के दुनियाभर में यूजर्स की संख्या 25 करोड़ है और इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते है।