अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो अब आपको इस पर ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को 6.70 से बढ़ाकर फिर से 6.95% कर दिया है। इसके अलावा लोन पर अब आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। इसे बैंक ने 31 मार्च तक के लिए माफ कर दिया था।
वित्त वर्ष के अंत में बैंक देते हैं ऑफर
रूंगटा सिक्योरिटीज में CFP और बैंकिंग एक्सपर्ट हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि ज्यादातर बैंक साल के आखिर में होम लोन को लेकर खास ऑफर लेकर आते हैं। इसके तहत वे कुछ निश्चित समय के लिए ब्याज दरों में कटौती करने के अलावा प्रोसेसिंग फीस भी माफ करते है। इस तरह के ऑफर बैंक ज्यादातर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और बैंक के लोन देने के टारगेट को पुरा करने के लिए करते हैं।