चीन की तरह ब्रिटेन में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यह कोरोना के अलावा सर्दियों में होने वाले फ्लू और स्कार्लेट फीवर के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अब वहां स्कूल भी खुल गए हैं. ऐसे में बच्चों और वयस्कों में बीमार होने का खतरा और बढ़ गया है, इसलिए यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इनके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
ब्रिटेन में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वहां कोरोना की पांचवीं वेव आ चुकी है. वहीं सरकार ने नए साल से कोरोना के आंकड़े जारी करने बंद कर दिए हैं.. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल खुलने पर ये एडवाइजरी जारी की गई है. कोरोना के अलावा फ्लू और स्कार्लेट फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आने वाले हफ्तों में इसके केसों में तेजी से उझाल आ सकता है, इसलिए वयस्कों को सलाह दी जाती है कि अगर वह बीमार है या उनमें बीमारी के लक्षण हैं तो वे घर पर ही रहें. अगर बाहर से निकलना बहुत जरूरी है तो वे मास्क पहनकर ही निकलें.
जितना संभव हो सके स्कूलों और अन्य शिक्षा और चाइल्डकैअर संस्थानों में संक्रमण के प्रसार को कम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपका बच्चा अस्वस्थ है और उसे बुखार है, तो उसे तब तक घर पर रहना चाहिए जब तक वह बेहतर महसूस न करें और बुखार ठीक न हो जाए. हाथों को अच्छे से साफ रखना बेहद जरूरी है, इसलिए घर पर साबुन और गर्म पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं.
फ्लू टीकाकरण अभी भी सभी पत्र लोगों के लिए उपलब्ध है. यह वायरस से लड़ने की बहुत मददगार है. हमने देखा है कि बुजुर्ग वैक्सिनेशन करवा रह है लेकिन छोटे बच्चों में अभी यह आंकड़ा कम है. उन्होंने कहा कि फ्लू से गंभीर बीमारी हो सकती है. अपने बच्चे को टीका लगवाने उनकी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा होती है इसलिए इसके लिए अभी भी देर नहीं हुई है.
2022 साल की शुरुआत में कोरोना को लेकर बाकी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया था, जिसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सेल्फ-आइसोलेशन का नियम भी शामिल था. सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से त्योहारी गतिविधियों में शामिल होने से बचने को कहा था, जिन्हें श्वास संबंधी कुछ दिक्कतें हैं या जिनमें किसी तरह के लक्षण पाए जाएं.