आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस कड़ी में सबसे ज्यादा फायदा ओरेकेल (ORACLE) के फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) को मिला, जो पहली बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बिल गेट्स (Bill Gates) से आगे निकल गए.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI आजकल बेहद चर्चा में है. इसको लेकर कहीं पर नौकरियों के जाने का डर दिखाया जा रहा है तो कहीं इससे गलत सूचनाओं और अफवाहों के फैलने का खतरा बताया जा रहा है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस तरह से कंप्यूटर के आने से पहले जॉब्स से जुड़े संकट की अफवाह आम थी, कुछ वैसा ही AI को लेकर भी अंदेशा जताया जा रहा है. अब इनकी हकीकत तो सामने आने में कुछ वक्त लग सकता है. लेकिन फिलहाल AI के कारोबार से जुड़ी कंपनियों की तकदीर बदलने लगी है.
दरअसल, AI के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसका सबसे ज्यादा फायदा ओरेकेल के फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) को मिला, जो पहली बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बिल गेट्स (Bill Gates) से आगे निकल गए.
AI के दम पर बिल गेट्स से आगे निकले एलिसन
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक गुरुवार को एलिसन दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए और उनकी नेटवर्थ 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 135 अरब डॉलर हो गई. जबकि बिल गेट्स 131 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर खिसक गए हैं.
इस साल एलिसन की नेटवर्थ 43.5 अरब डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ 21.9 अरब डॉलर बढ़ी है. एलिसन ने 2014 में ओरेकल के सीईओ का पद छोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ी. उसके बाद वो ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने. उनकी ओरेकल में 42.9 फीसदी हिस्सेदारी है.
इस साल ओरेकल के शेयरों में 42 फीसदी तेजी आई है. पिछले साल कंपनी ने 50 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था. ओरेकल को एआई में निवेश करने का फायदा मिला है. उसने OpenAI की कंप्टीटर Cohere में निवेश किया है. एआई शेयरों में आई तेजी से एलिसन की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है.
एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर मौजूद
अगर दुनिया के बाकी अमीरों की लिस्ट पर नजर डालें तो पहले नंबर पर टेस्ला के CEO एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर है. फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट ( Bernard Arnault) 196 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 151 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
वॉरेन बफेट 117 अरब डॉलर के साथ छठे, स्टीव बाल्मर 117 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी पेज 112 अरब डॉलर के साथ आठवें, सर्गेई ब्रिन 107 अरब डॉलर के साथ 9वें और मार्क जकरबर्ग 99.7 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं. भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 88.2 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 13वें और गौतम अडानी 61.8 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं.