अरब सागर से उठा चक्रवात 'ताऊ ते' गुजरात पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, करीब 9 बजे इसकी लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हुई। इसके बाद तूफान गिर-सोमनाथ के ऊना पहुंचा और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके असर से 4 जिलों में तेज हवा और बारिश हो रही है। नवसारी जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। एहतियात के तौर पर कांठा संभाग के 16 गांवों में बिजली काट दी गई है। ऊना में तेज हवा से करीब 200 पेड़ उखड़ गए हैं। इससे बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है।
वेरावल, सोमनाथ, ऊना, कोडिनार सहित तटीय इलाकों में 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ताजा हालात जानने के लिए गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तटीय जिलों समेत राज्य की स्थिति की समीक्षा की। रूपाणी ने कहा कि तूफान के दौरान 150 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।