अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में बीआरटीएस बस के साथ भयंकर एक्सीडेंट हुआ। यहां अंडरब्रिज में घुसी बस डिवाइडर दीवार से टकराकर लकड़ी की तरह दो हिस्सों में फट गई। इस एक्सीडेंट में बस के ड्राइवर का चमत्कारिक रूप से बचाव हो गया। वहीं, सुपरवाइजर व अन्य दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं। एक्सीडेंट से इसलिए भी जनहानि नहीं हुई, क्योंकि तब बस में दो यात्री ही सवार थे। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि, टू-व्हीलर चालक को बचाने के चक्कर में बस की यह हालत हुई।
अहमदाबाद में यह हादसा अखबारनगर अंडरब्रिज पर हुआ है। बड़ी बस के आगे का हिस्सा पूरा तरह दुचक गया। उसके कांच का झुरकट उड़ गया। हादसा इतना भयंकर था कि, दीवार का हिस्सा बस में घुस गया और आगे से बस फट गई। खुशकिस्मती से ड्राइवर की जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस आई और साथ ही क्षतिग्रस्त बस को वहां से हटाने की केशिश शुरू कर दी गईं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि क्या हालत हुई, ऐसा लग रहा है जैसे किसी लकड़ी को बीच से फाड़ दिया गया हो।