गुजरात टाइटन्स को डेब्यू सीजन में खिताब जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा. 28 मार्च को सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के साथ यह टीम अपना आईपीएल पदार्पण करेगी.
गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल में पहली बार भाग लेने जा रही है. पिछले साल सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी खरीदी थी. सीवीसी ने नीलामी प्रक्रिया में अडानी समूह और दूसरे दावेदारों को पछाड़ते हुए टीम खरीदा था.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था. साथ ही, फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को टीम का कप्तान भी बनाया था. फिर फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया पर काफी पैसे खर्च किए.
गुजरात टाइटन्स की बॉलिंग तो काफी सुदृढ़ दिखाई दे रही है, जिसमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन बल्लेबाजी में उतना दमखम नहीं दिख रहा है. जेसन रॉय के जाने के बाद अब रहमानुल्लाह गुरबाज पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. कप्तान हार्दिक पंड्या की फिटनेस हमेशा सवालों में रहती है, जो टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
गुजरात टाइटन्स को डेब्यू सीजन में खिताब जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा. 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम अपना आईपीएल पदार्पण करेगी. खास बात यह है कि वह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स का भी डेब्यू मैच होने जा रहा है.
- गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड
ड्राफ्ट किए गए- हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (50 लाख) , अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़).
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया (9 करोड़), डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख), गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), साई सुदर्शन (20 लाख).
गेंदबाज- मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), आर साई किशोर (3 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (20 लाख), वरुण आरोन (50 लाख).
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी).