इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स कमाल का खेल दिखा रही है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अबतक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में टॉप पर है. सीएसके के इस शानदार प्रदर्शन में 34 साल के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी अहम भूमिका रही है.
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल की शानदार फॉर्म ने अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खोल दिए हैं. आईपीएल में रहाणे के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे एमएस धोनी को क्रेडिट जा रहा है, जिन्होंने इस अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा जताया.
रहाणे अब तक पांच मैचों में 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं. रहाणे की बैटिंग देखकर फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भी चकित हैं.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई वापसी
आईपीएल की शानदार फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल गए हैं. चूंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को तरजीह मिली है. रहाणे भारत के लिए आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे. बीसीसीआई ने तो उन्हें सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी हटा दिया था.