रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इटली के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यूक्रेन में अभी भी नाजीवाद बचा हुआ है भले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की खुद एक यहूदी हैं. उन्होंने हिटलर के बारे में भी कहा था कि उनकी रगों में यहूदी खून दौड़ता था, जिसे लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री ने नाराजगी जताई थी.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर को यहूदी बताया था जिसे लेकर इजरायल ने कड़ी आपत्ति जताई थी. अब इजरायल सरकार ने बयान जारी कर बताया है कि पुतिन ने इस टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है.
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा था कि जर्मनी के तानाशाह हिटलर की रगों में यहूदी खून दौड़ता था.
गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन और इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने फोन पर बात की. इस बातचीत के बाद बेनेट के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने लावरोव के बयान को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन की माफी स्वीकार कर ली है और उन्होंने यहूदी लोगों और होलोकॉस्ट को लेकर राष्ट्रपति पुतिन का रुख स्पष्ट करने के लिए आभार भी जताया है.
हालांकि, दोनों नेताओं की इस बातचीत के बाद रूस की ओर से जारी बयान में माफी का कोई जिक्र नहीं किया गया है. इसके बजाय कहा गया है कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों की हार के ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेनेट दोनों देशों के बीच मध्यस्थ के रूप में उभकर सामने आए थे लेकिन होलोकॉस्ट और हिटलर को लेकर लावरोव के इस बयान के बाद यह भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है.
इटली के एक न्यूज चैनल ने लावरोव से रूस के उस दावे के बारे में सवाल किया था कि यूक्रेन पर हमला देश को नाजीकरण से मुक्त कराने के लिए किया गया. इस पर लावरोव ने कहा कि यूक्रेन में अभी भी नाजीवाद बचा हुआ है भले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की खुद एक यहूदी हैं.
उन्होंने कहा था, हिटलर भी यहूदी मूल का था. कई बार हमने यहूदी लोगों से ही सुना है कि यहूदियों के सबसे बड़े विरोधी यहूदी ही थे.
यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में आवाज उठाने वाले इजरायल के विदेश मंत्री येर लैपिड ने लावरोव के इस बयान को अक्षम्य, अपमानजक और ऐतिहासिक गलती बताया था.
खुद एक होलोकॉस्ट सर्वाइवर के बेटे लैपिड ने कहा, यहूदियों ने होलोकॉस्ट में खुद का ही कत्ल नहीं किया था. ये यहूदियों के खिलाफ सबसे निचले स्तर का नस्लवाद है कि उन्हें उनके ही उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
उन्होंने मांग की थी कि रूस को माफी मांगनी चाहिए और इजरायल ने रूस के राजदूत को भी तलब किया था.
पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध को नाजियों के खिलाफ जंग बताया था. हालांकि, यूक्रेन में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार है और वहां के राष्ट्रपति खुद एक यहूदी हैं, जिनके रिश्तेदारों की होलोकॉस्ट में मौत हो गई थी.
इजरायल को होलोकॉस्ट के मद्देनजर ही आजादी मिली थी और यहां दुनियाभर के यहूदियों ने शरण ली थी. इजरायल की राष्ट्रीय पहचान का केंद्र होलोकॉस्ट और इससे जुड़ी स्मृति ही है और पिछले हफ्ते ही इजरायल में वार्षिक होलोकॉस्ट मेमोरियल डे मनाया गया.
इजरायल ने युद्ध के बावजूद रूस के साथ बेहतर रिश्ते बनाने की कोशिश की क्योंकि उसके पड़ोसी देश सीरिया में रूस ने बड़ी सैन्य टुकड़ी तैनात की है. यहां इजरायल ईरान के संदिग्ध सैन्य ठिकानों पर स्ट्राइक करता रहता है. इजरायल और रूस सीरिया में कार्रवाई को लेकर एक-दूसरे को सहयोग करते रहे हैं.
बेनेट के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने और पुतिन ने दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल शहर के स्टील प्लांट में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने की योजनाओं पर चर्चा की है. यह कदम बुधवार को बेनेट और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बुधवार को हुई बातचीत के बाद आया.