उत्तर प्रदेश के कासगंज में थाने के अंदर अल्ताफ की संदिग्ध मौत मामले में एक वीडियो सामने आया है. अल्ताफ जब लॉकअप में गया, तब वहां एक दूसरा शख्स भी हिरासत में था. उसी शख्स ने पुलिस को बताया था कि अल्ताफ ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन है.
22 वर्षीय अल्ताफ को जब पहली बार देखा गया, तब का वीडियो सामने आया है. अल्ताफ की मौत के मामले में यह वीडियो और फोटो जांच का अहम हिस्सा है. वीडियो में अल्ताफ शौचालय में लेटे हुए अवस्था में टोंटी से बंधा नजर आ रहा है और उसके गले में डोरी कसी हुई है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है.
इस बीच कासगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है. जिले के एसपी रोहन बोत्रे ने कहा है कि पुलिस न्यायिक जांच की अनुशंसा के लिए भी विचार कर रही है. फिलहाल पुलिस अल्ताफ की मौत के मामले में अपनी थ्योरी पर कायम है.
कासगंज पुलिस ने कहा था कि अल्ताफ ने लॉकअप के शौचालय में लगे 2 फीट के नल से टी शर्ट के हुड की लगी रस्सी को निकालकर आत्महत्या कर ली. इस बीच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें हत्या की बड़ी वजह हैंगिंग को ही बताया गया है यानी अल्ताफ की मौत दम घुटने से हुई है.